scorecardresearch

Hyderabad Platform 65 Restaurant: हैदराबाद में खुला अनोखा रेस्टोरेंट प्लेटफॉर्म-65, जहां खाना सर्व करने आती है ट्रेन

पुराने ढर्रे के रेस्टोरेंट में जा-जा कर अगर आप बोरियत महसूस करने लगे हैं तो आपके लिए कुछ नए और जायकेदार ऑफर है. आज हम आपको ले चलते हैं एक ऐसे रेस्टोरेंट में जहां आप लजीज खाने के साथ सफर का भी लुत्फ उठा सकेंगे. हैदराबाद में प्लेटफार्म 65 के नाम से चलने वाले रेस्टोरेंट में जाकर आपको यह लगेगा कि आप किसी ट्रेन में सफर कर रहे हैं. दिलचस्प ये है कि यहां खाना भी टॉय ट्रेन के जरिए ही किया जाता है.

You will feel like you are traveling in a train when you go to a restaurant called Platform 65 in Hyderabad. Interestingly, here food is also served through toy trains only.