scorecardresearch

Love Brain: यदि आप भी है किसी के प्यार में पागल, तो जरूर देखें ये वीडियो

आज की खबर 'लव ब्रेन' बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से जुड़ी हुई है. दुनिया में प्यार में पड़े लोगों की कई कहानियां अक्सर सामने आती रहती हैं. कई कहानियां चौकाती हैं, तो कई डरा देती हैं. एक ऐसी ही कहानी चीन से भी सामने आई है जिसे 'लव ब्रेन' बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर कहा जा रहा है. यहां एक 18 साल की लड़की की अपने बॉयफ्रेंड से चाहत इतनी ज्यादा बढ़ गई कि हर वक्त उसे अपने आसपास देखना चाहती थी और उससे दूर होने पर वो उसे कॉल करती रहती थी. लेकिन एक दिन ये जुनून इस कदर बढ़ गया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को दिन में 100 बार से भी अधिक कॉल करना शुरू कर दिया. गर्लफ्रेंड की इस हरकत से परेशान होकर लड़के को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. लेकिन मेडिकल जांच में पता चला कि लड़की 'लव ब्रेन' की मरीज है. लिहाजा 'लव ब्रेन' जैसी बीमारी को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.

In This Video, Today's news is related to 'Love Brain' Borderline Personality Disorder. Many stories of people falling in love keep coming to light in the world. Many stories surprise, while many scare.