दिल्ली के प्रगति मैदान का इस साल का इंटरनेशनल ट्रेड फेयर हर मायने में खास है. कला, संस्कृति, सभ्यता और परंपरा की परिभाषा को हर तरीके से परिभाषित किया जा रहा है. इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टीम इस बार वोकल टू लोकल और लोकल टू ग्लोबल रखी गई है. इसके अंतर्गत भारत की कला को वैश्विक पहचान देने पर ज़ोर दिया गया है.
This year's International Trade Fair at Delhi's Pragati Maidan is special in every sense. The definition of art, culture, civilization and tradition is being defined in every way. This time the team of International Trade Fair has been kept vocal to local and local to global.