scorecardresearch

Jammu Kashmir: 16 साल के गौहर का कमाल, बनाया दुनिया का सबसे सस्ता Portable Egg Incubator

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग का 16 वर्षीय छात्र गौहर ने काम ऐसा किया है कि वो अब सुर्खियों में हैं.गौहर ने पोर्टेबल एग इन्क्यूबेटर बना दिया है. इतनी छोटी सी उम्र में गौहर ने वो काम कर दिखाया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. खास बात ये है कि इस इन्क्यूबेटर की कीमत केवल 3 हजार रुपये है. जबकि बाजार में ऐसे इनक्यूबेटर कई गुना ज्यादा कीमत पर मिलते हैं. गौहर का ये काम पोल्ट्री के लिए वरदान साबित हो सकता है.

Gauhar, a 16-year-old student from Anantnag in Jammu and Kashmir, has made a portable egg incubator. The cost of this incubator is only 3 thousand rupees. Watch the video to know more.