scorecardresearch

एक विदाई ऐसी भी: बेटियों ने बचपन में देखा था एक सपना, पिता ने हेलिकॉप्टर से विदा कर किया पूरा

किसी भी पिता के लिए जिंदगी का सबसे भावुक लम्हा होता है उनकी बेटी की विदाई. और बेटियों के लिए भी यह पल बहुत ही खास होता है. अक्सर लोग आंसुओं के साथ अपनी बेटियों को विदा करते हैं. लेकिन राजस्थान के झुंझुनू में एक पिता ने अपनी बेटियों की विदाई को इतना यादगार बना दिया अब कई सालों तक इसकी बात होगी. दरअसल, सूरजगढ़ कस्बे के शिक्षाविद् सुरेश खेदड़ ने अपनी बेटियां डॉ. पूनम खेदड़ और डॉ. प्रियंका खेदड़ की विदाई हेलिकॉप्टर में की. इस अनोखी विदाई को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. देखिये झुंझुनू से नैना शेखावत की यह खास रिपोर्ट.

The most emotional moment in life for any father is the farewell of his daughter. And this moment is very special for daughters too. Often people bid farewell to their daughters with tears. But in Jhunjhunu, Rajasthan, a father made the farewell of his daughters so memorable that it will be talked about for many years. Suresh Khedar, an educationist from Surajgarh town, bid farewell to his daughters Dr. Poonam Khedar and Dr. Priyanka Khedar in a helicopter. The whole village gathered to see this unique farewell. Watch this special report of Naina Shekhawat from Jhunjhunu.