scorecardresearch

How To Made Chung: जानिए कैसे बनता है चंग, जिसके थाप के बिना मानी जाती है राजस्थान की होली अधूरी

राजस्थान की होली में रंग जमाता है चंग-चंग की थाप पर जब लोग नृत्य करते हैं, तो नजारा देखते ही बनता है. होली जैसे जैसे करीब आ रही है. पाली में चंग तैयार करने में तेजी आ गई है. कोरोना की वजह से दो साल चंग के कारोबार पर ग्रहण लगा रहा, लेकिन इस बार कोई बंदिश नहीं लिहाजा कारीगर भी बड़े पैमाने पर चंग बना रहे हैं. डफली से ज्यादा बड़े साइज के इस वाद्ययंत्र की थाप पर झूमने, रंग गुलाल खेलने का नज़ारा बड़ा ही दिलकश होता है. जिनके पैर नाचने से ठिठक रहे हों वो भी थिरकने लगते हैं.

Making and selling of Chang is done before Holi. From the month of Phag till Sheetla Saptami, there are songs and dances on Chang. It is said that wherever Marwari Rajasthanis live. Holi is never left with Chang.