scorecardresearch

Lady Singham of Delhi Police: 9 लाख से ज्यादा महिलाएं किरण सेठी से आत्मरक्षा के गुर सीख चुकी हैं, जानिए कौन हैं दिल्ली पुलिस की 'लेडी सिंघम'

दिल्ली की लेडी सिंघम किरण सेठी पहली महिला पुलिसवाली हैं, जो हर वर्ग की महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुकी है.9 लाख से ज्यादा महिलाएं उनसे आत्मरक्षा के गुर सीख चुकी हैं. लिम्का बुक में नाम दर्ज कराने वाली इस धाकड़ कराटे गर्ल ने सेक्स वर्कर्स और उनके बच्चों को भी सेल्फ डिफेंस का पाठ पढ़ाया है. उनकी जिंदगी बदली है.चलिए इस रिपोर्ट से जानते हैं किरण सेठी के काम और मकसद को..

Sub Inspector Kiran Sethi is the first woman police officer in Delhi Police, who has given self-defense training to women of all classes. More than 9 lakh women have learned self-defense tricks from her. Watch the Video to Know More.