बिहार के सुपौल में कोसी नदी, जो हर साल बाढ़ से तबाही लाती है, अब किसानों के लिए वरदान बन गई है। मॉनसून के बाद नदी द्वारा छोड़ी गई रेत पर हजारों एकड़ में तरबूज, खीरा, ककड़ी और कद्दू जैसी फसलें लहलहा रही हैं, जिससे किसानों को लाखों की आमदनी हो रही है। एक किसान ने कहा, "जैसे ही बाढ़ खत्म होती है उसके साथ जो रेत आता है उस रेत पर यहाँ के किसान और जो हमारे बाहर से लोग आते हैं किसान सोना उगाते हैं।"