कोटा से वन्य जीव प्रेमियों के लिए एक खबर आई है। अब कोटा बायोलॉजिकल पार्क से शेर, बाघ, लेपर्ड और भालू जैसे वन्यजीवों को गोद लिया जा सकता है। इसके लिए बायोलॉजिकल पार्क में उनके खाने-पीने और रहने का सालाना खर्च उठाना होगा। वन्य जीव विभाग की कैप्टिव एनिमल स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 13 प्रजातियों के करीब 85 से ज्यादा वन्यजीवों को गोद लेने का विकल्प है।