scorecardresearch

Eco Wall: लखनऊ में आर्किटेक्ट का नायाब प्रयोग, गर्मी से राहत के लिए बनाई अनोखी ईको वॉल,

पुराने समय में लोग घर में झरोखे बनवाते थे. जिनकी ख़ास तरह की आकृति गर्मियों के मौसम में घर या इमारत को ठंडा रखती थी. मगर ऐसी ठंडक आज सीमेंटेड घरों की चाहरदीवारी के अंदर लगे एसी - कूलर की वजह से मुमकिन नहीं, लोगों की इसी समस्या को दूर करने की कोशिश की लखनऊ के आर्किटेक्ट अनंत कृष्णा ने. जिन्होंने कुछ ऐसी ईको वॉल तैयार की, ये मिट्टी के घड़ों के जैसी आकृति है. अनंत के मुताबिक इसमें Aero-Dynamics काम करता है यानि सरल शब्दों में समझें तो इसमें बने छोटे- छोटे छेद में पानी पड़ता है तो ये बाहर से आने वाली गर्म हवा को ठंडी हवा में बदल देता है. अनंत ने इस इको वॉल को अपने ऑफ़िस में लगाया है. वो कहते हैं कि लोगों के लिए ये काफी अफॉर्डेबल है.

Architect Anant Krishna of Lucknow. Those who prepared some such eco wall, it is shaped like an earthen pot. According to Anant, Aero-Dynamics works in it, that is, if you understand in simple words, if water enters the small holes made in it, then it turns the hot air coming from outside into cool air.