scorecardresearch

Gujarat: ड्रोन दीदी योजना से आत्मनिर्भर बनीं आशाबेन चौधरी, ड्रोन से करती हैं खेतों में दवा का छिड़काव

ड्रोन दीदी योजना के ज़रिए गुजरात के बनासकांठा में आशाबेन चौधरी महिलाओं के लिए नई उम्मीद की किरण बन गई हैं. इस योजना की शुरुआत साल 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने की थी. इसी योजना के तहत आशाबेन ने ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग ली और खेती में दवा के छिड़काव का तरीक़ा सीखा. अब वो आसपास के गांवों में जाकर प्रति एकड़ 300 रुपये के हिसाब से दवा का छिड़काव करती हैं. इससे उन्हें काफ़ी मुनाफ़ा हो रहा है.

A woman has become Drone Didi in Banaskantha. Under the Drone Didi scheme, women take training to operate drones and spray medicines in the fields using drones. Due to which the woman is also earning well. Ashaben has become a ray of new hope for women.