अब आपको ले चलते हैं इंदौर के एक अनोखे समोसे वाले के पास जो न केवल समोसे बनाते हैं बल्कि सिविल सर्विस की तैयारी भी करते हैं. लोगों को इस शख्स का जज्बा खूब पसंद आ रहा है. रीवा का रहने वाला अजीत जिस तरह मेहनत कर रहा है ग्राहकों को भी उम्मीद है एक दिन समोसा, अजीत को सरकारी कुर्सी तक जरूर पहुंचा देगा.
a unique samosa vendor of Indore who not only makes samosas but also prepares for civil services.People are liking the spirit of this person very much.