scorecardresearch

Namo Drone Didi Yojana: हाईटेक खेती से बदल रही तकदीर! गीता के सपनों को मिली उड़ान, ड्रोन से कर रही खेती

ग्रामीण परिवेश से आने वाली गीता ने ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग ली और अपनी तकदीर बदली. उन्होंने खेतों में ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव कर कमाई की और गांव की दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनीं. गीता ने कहा कि 'जब सरकार मौका दे रही है तो जैसे हम आगे आए हैं, आप भी आगे आइए और हम महिला सशक्तिकरण में महिला हमारे जो मान्य प्रधानमंत्री ने योजना चलाई है महिला सशक्तिकरण में'.