scorecardresearch

Japan में शादी के रिश्ते को बचाने के लिए चल रहा नया ट्रेंड, शादीशुदा होकर भी आजाद जिंदगी जी रहे हें जोड़े

सोशल अड्डा में आज का मुद्दा पति-पत्नी के रिश्ते यानी शादी के बंधन से जुड़ा है. शादी के वक्त दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे का पूरी जिंदगी साथ निभाने की कस्में खाते हैं. हिंदू रीति रिवाज में तो विवाह को सात जन्मों का बंधन माना जाता है. हालांकि अमेरिका जैसे देशों में लगभग आधी शादियां तलाक पर जाकर खत्म हो जाती हैं. भारत समेत दूसरे देशों में भी तलाक के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच जापान में शादी के रिश्ते को बचाने के लिए एक अलग तरह का ट्रेंड चल रहा है.

Today's issue in Social Adda is related to the relationship between husband and wife. At the time of marriage, the bride and groom take vows to be with each other for the rest of their lives. In Hindu customs, marriage is considered a bond of seven births.