scorecardresearch

Dr. Shipra Dhar Nursing Home: वाराणसी के इस नर्सिंग होम बेटियों में जन्म पर नहीं ली जाती कोई फीस, मनाया जाता है जश्न

वाराणसी में एक ऐसा नर्सिंग होम है. जहां बेटियों के जन्म पर कोई फीस नहीं ली जाती है. यही नहीं यहां पर बेटियों के जन्म पर मिठाइयां भी बांटी जाती है. इस नर्सिंग होम को चलाती हैं डॉक्टर शिप्रा धर. शिप्रा धर गरीब बच्चियों को अच्छी शिक्षा के लिए भी मदद करती हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी डॉक्टर शिप्रा धर के काम की सराहना कर चुके हैं.

Shipra Dhar is a doctor, her specialty is that she has made special arrangements for daughters in her nursing home. No fee is charged from the parents for the birth of any girl child.