गुजरात के सूरत में महज़ चार दिन से भी कम उम्र के बच्चे का अंगदान हुआ. परिवार के लिए ये सब इतना आसान नहीं था लेकिन उनका बच्चा जाते-जाते भी किसी के जीवन में उजाला ला सकेगा इस सोच ने उन्हें फैसला लेने की हिम्मत दी. दरअसल जन्म के बाद दो दिन तक जब बच्चे में कोई हलचल नज़र नहीं आई तो डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे ब्रेनडेड बताया. जिसके बाद परिवार ने बच्चे के अंगदान का फैसला लिया.
Organ donation of a child less than four days old took place in Surat, Gujarat. All this was not so easy for the family, but the thought that their child would be able to bring light to someone's life even after leaving, gave them the courage to take the decision