scorecardresearch

Reel के चक्कर में रियल लाइफ से दूर हो रहे हैं लोग, सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल सेहत को पहुंचा रही नुकसान... रिसर्च में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

न्यूज पथ के सफर में अब सोशल अड्डा का रुख करते हैं, जहां आज बात होगी सोशल मीडिया की दीवानगी की. आज डिजिटल युग में ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन है, और इस फोन के जरिए लोग बातें तो करते ही हैं, लेकिन स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स में से सबसे ज्यादा यूज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी ऐप्स का ही होता है. उम्र कोई भी हो, सबके बीच सोशल मीडिया की दीवानगी इस कदर है कि वे घंटों इन ऐप्स पर बिता देते हैं, जो कि किसी लत से कम नहीं है

In the journey of News Path, let us now turn to Social Adda, where today we will talk about the craze of social media. Today in the digital age, most of the people have a smartphone, and people talk through this phone, but among the apps present in the smartphone,