scorecardresearch

पेरू में चिरिबया डॉगी राष्ट्रीय धरोहर घोषित, संसद ने संरक्षण पर लगाई मुहर... देश के लिए क्यों खास है यह नस्ल?

कुत्ते इंसान के वफादार दोस्त माने जाते हैं. दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में कुत्तों की एक खास नस्ल को नई पहचान मिली है. चिरिबया नस्ल के इस डॉगी को पेरू में राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा दिया गया है. पेरू की संसद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर इस नस्ल के संरक्षण पर मुहर लगाई है. दावा किया गया है कि "डॉगी की ये नस्ल 1000 साल से ज्यादा वक्त से मौजूद है और इसका रिश्ता दक्षिण अमेरिका के प्राचीन वाशिंदों से है."