scorecardresearch

Shahi Litchi Postal Stamp Issued: बिहार की शाही लीची को मिली नई पहचान, डाक विभाग ने जारी किया टिकट

डाक विभाग ने 12 राज्यों के खास फलों पर डाक टिकट जारी किये हैं. इनमें बिहार में पैदा होने वाली शाही लीची को भी शामिल किया गया है. डाक विभाग की इस पहल से लीची का कारोबार बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले डाक विभाग 2 बार शाही लीची पर स्पेशल एनवेलप कवर भी जारी कर चुका है. लेकिन अब इस पर डाक टिकट जारी हुआ है, जिसका इस्तेमाल देश में चिट्ठियां भेजने के लिए लिफाफे पर होगा. साथ ही, जहां कहीं भी फलों पर डाक टिकट की प्रदर्शनी लगेगी, उसमें भी शाही लीची का भी ये टिकट जरूर दिखेगा.

The Postal Department has issued postage stamps on special fruits of 12 states. In these, the royal litchi produced in Bihar has also been included. With this initiative of the postal department, the business of litchi is expected to increase.