बिहार की रहने वाली प्रियंका शर्मा ने हिम्मत औऱ हौसले की बदौलत आत्मनिर्भरता हासिल करने की शानदार मिसाल पेश की है. प्रियंका शर्मा उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की पहली महिला बस ड्राइवर बन गई हैं. पति की मौत के बाद अपने पैरों पर खड़ा होने और दो बच्चों के परवरिश की जिम्मेदारी पूरी करने के लिए प्रियंका ने घर से बाहर कदम रखा और कई तरह के काम किए. आखिरकार, प्रियंका को उत्तर प्रदेश में बस ड्राइविंग का मौका मिला है.
Priyanka Sharma, a resident of Bihar, has presented a wonderful example of achieving self-reliance through courage and enthusiasm. Priyanka Sharma has become the first woman bus driver of Uttar Pradesh Road Transport Corporation