scorecardresearch

IIT Mumbai के प्रोफेसर Chetan Solanki ने किया कारनामा, बस में बनाया सोलर एनर्जी से चलने वाला आशियाना

बस में आशियाना बसा दिया गया. जो सोलर एनर्जी से चलता है. इसे मुंबई आईआईटी के प्रोफेसर चेतन सोलंकी ने बनाया. वो कहते हैं कि क्लाइमेंट चेंज और ग्लोबल वॉर्मिंग का असर धरती पर इतना हो गया है कि आज नहीं तो कल हमें सोलर एनर्जी पर निर्भर होना पड़ेगा.साल 2020 से 2030 तक सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में चेतन लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाए हुए हैं. लेकिन ये सबकुछ करने के लिए आखिर उन्हें बस में घर क्यों बसाना पड़ा.

Ashiana was settled in the bus. Which runs on solar energy. It was created by Professor Chetan Solanki of Mumbai IIT. They say that the effect of climate change and global warming has become so much on the earth that if not today then tomorrow we will have to depend on solar energy.