scorecardresearch

Punjab News: दिव्यांग कलाकार का कमाल, पेंटिंग और टैटू से बनी मिसाल!..युवाओं के लिए बने रोल मॉडल

फरीदकोट जिले के जसकरण सिंह एक ऐसे युवा कलाकार हैं जो बोल और सुन नहीं सकते, लेकिन उनकी बनाई तस्वीरें और टैटू उनके हुनर का प्रमाण हैं. सावन के महीने में महादेव के भक्त उनके पास टैटू बनवाने के लिए लाइन लगाए खड़े रहते हैं. जसकरण पेंटिंग और टैटू बनाने में माहिर हैं. उन्होंने बेहद कम समय में अपनी कला से एक नई पहचान बनाई है. वे पेंसिल और ब्रश की मदद से अपने ख्यालों को आकार देते हैं. बड़ी-बड़ी शादियों में उन्हें पेंटिंग और पोर्ट्रेट बनाने के लिए आमंत्रित किया जाता है, जिसके लिए उन्हें अच्छी रकम मिलती है. फरीदकोट ही नहीं, पंजाब के अन्य जिलों से भी नौजवान उनके पास टैटू बनवाने आते हैं. जसकरण सिंह आज फरीदकोट में युवाओं के लिए एक रोल मॉडल बन गए हैं, जो उन्हें प्रेरित कर रहे हैं और बाधाओं को तोड़कर आगे बढ़ने का रास्ता दिखा रहे हैं.