scorecardresearch

हुनरमंद कारीगरों ने ठीक किया सालों पुराना पियानो, टैगोर से है जिसका कनेक्शन

ऐसे पियानों 18वीं सदी से पहले तैयार किए जाते थे. जो अब नहीं बनते, न ही इन्हें बजाने वाले मिलते हैं. लेकिन इस एक पियानों के प्रति जो प्रेम राम कृष्ण मिशन स्कूल ने दिखाया, उसी का नतीजा है कि इसे पुरुलिया से इस वर्क शॉप में हुनरमंद कारीगरों की देखरेख में इस दुर्लभ पियानो को दुरुस्त किया गया है. आपको बता दें कि कई पीढ़ियों को खुद में समेटे इस पियानों की कहानी राष्ट्रगान लिखने वाले रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़ी है. जिनकी उंगलियां कभी इस पियानों के बोर्ड को बड़े प्यार से सहलाती थीं और यह बरसों बाद फिर से संगीत बिखरने के लिए बेकरार हैं.

Such pianos were made before the 18th century. But the love shown by Ram Krishna Mission School towards this one piano is the result of it that this rare piano has been repaired under the supervision of skilled craftsmen in this workshop from Purulia. Let us tell you that the story of this piano, which is related to Rabindranath Tagore, who wrote the national anthem.