राजस्थान का कोटा शहर वैसे तो अपने कोचिंग सेंटर के लिए जाना जाता है लेकिन अब यही कोटा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाला है. दावा किया जा रहा है कि चंबल रिवर फ्रंट पर विश्व का सबसे बड़ा घंटा लगाया जा रहा है. कोटा शहर में इस घंटे की आकृति और डिजाइन को फ्लेक्स पर प्रदर्शित किया गया है. इस घंटे की खासियत की बात करें तो ये गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के पुराने कई रिकॉर्ड तोड़ देगा. इस घंटे का वजन 82 हजार किलो होगा. जानें इस घंटे की खासियत.
The Chambal Riverfront of Rajasthan's Kota is set to get a special 82 thousand kg bell which is being touted as the world's biggest bell. Watch this report to know more.