scorecardresearch

Rajasthan: पाली रेलवे स्टेशन पर बुजुर्गों ने जनसेवा को बनाया अपना मिशन, रेल मुसाफिरों को मुफ्त में पिलाते हैं पानी

राजस्थान के पाली रेलवे स्टेशन में कुछ बुजुर्गों ने जनसेवा को अपना मिशन बना लिया है. ये हर रोज पाली रेलवे स्टेशन में रेल मुसाफिरों को मुफ्त में ठंडा पानी पिलाते हैं. इस जनसेवा के लिए इन्हें खूब सराहा भी जा रहा है. अप्रैल की गर्मी के महीने में अगर आप सफर कर रहे हों, और मटके का ताज़ा पानी मिल जाए तो पिलाने वाला किसी देवदूत से कम नहीं है.

There are many ways to do virtuous deeds in life, one of which is to give water to the thirsty. Some elders in Pali, Rajasthan have taken a similar initiative. Watch the video to know more.