इंसान अगर कुछ ठान ले और उसके लिए शिद्दत से कोशिश करे... तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. इसे साबित कर दिखाया है जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) के एक हुनरमंद ने...मैकेनिकल वर्कशॉप (Mechanical Workshop) में खुद के हुनर को तराशने के बाद उसने ना सिर्फ अपनी काबिलियत साबित की. बल्कि वो दूसरों को भी इसके लायक बना रहा है. देखिये ये रिपोर्ट.