scorecardresearch

Delhi Street Food: दिल्ली की इस दुकान पर मिलते हैं लजीज समोसे, मिलती हैं वैरायटी, जानिए कहां ये है ये जगह?

दिल्ली में चुनावी माहौल है लेकिन अगर चुनावी माहौल के दौरान ही यहां के स्वाद को चखा जाए तो ऐसी चुनावी चौपाल काफी दिलचस्प रहती है. खट्टे मीठे तीखे और कड़वे अंदाज भी इन्हीं चौपालों में नजर भी आते हैं. दिल्ली के लक्ष्मीनगर में रामजी समोसा वाले की दुकान पर समोसों की 32 किस्में मिलती हैं.