scorecardresearch

Ration Machine: लखनऊ में लगाई गई राशन देने वाली मशीन, जानिए कैसे करता है काम

लखनऊ में ATM जैसी राशन देने वाली मशीन लगाई गई है. आने वाले दिनों में कुछ और शहरों में इसी तरह की मशीन लगाई जाएंगी. सरकारी राशन की दुकान में लगी इस मशीन से उन्हीं को राशन मिलेगा, जिनके पास राशन कार्ड हैं. इसके लिए पहले की तरह अंगूठा लगाना होगा. पहचान साबित होने के बाद ग्राहक राशन देने वाले मशीन के पास जाएंगे. फिर वो मशीन से निकली राशन को अपने थैले में भर सकेंगे. इससे कालाबाजारी रूकेगी और ग्राहकों को पूरी राशन मिल सकेगी. ये नया तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

An ATM-like ration dispensing machine has been installed in Lucknow. In the coming days, similar machines will be installed in some other cities. Watch the Video To Know More.