scorecardresearch

Bihar: पिछले 35 सालों से गरीबों को पिलाते हैं मुफ्त चाय, इलाके में लोग बोलते हैं दानवीर

बिहार के गया में रहने वाले संजय चंद्रवंशी को पूरा इलाका दानवीर चाय वाला के नाम से जानता है. लोग बताते हैं कि वो पिछले 35 सालों से गरीब और जरूरतमदों को मुफ्त में चाय पिला रहे हैं. वो जरूरतमंदों को न सिर्फ चाय पिलाते हैं. बल्कि उनके लिए खाने का इंतजाम भी करते हैं. सबसे पहले वो सुबह जरूरतमंदों को चाय पिलाते हैं. ठंड में उनके लिए अलाव का इंतजाम करते हैं. दिन में खाना भी संजय चंद्रवशी ही इन लोगों को खिलाते हैं.

The whole area knows Sanjay Chandravanshi, who lives in Gaya, Bihar, by the name of Danveer Chai Wala. People tell that for the last 35 years he has been giving free tea to the poor and needy. Watch this special report.