scorecardresearch

Hologram Police in South Korea: सियोल में वर्चुअल पुलिस अफसर, स्मार्ट पुलिसिंग से लगेगी अपराध पर लगाम?

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में अब ऐसे पुलिस वाले तैनात किए जा रहे हैं जो वास्तव में होते नहीं हैं, लेकिन उनके जरिए पुलिस की मौजूदगी का एहसास जरूर होता है. यह स्मार्ट पुलिसिंग का एक नायाब तरीका है जो अपराध को रोकने में मददगार साबित हो रहा है. रात के वक्त पार्क के किनारे पर एक आकृति पुलिस वाले की मौजूदगी का अहसास कराती है. असल में यह पुलिस अफसर का होलोक्राम है, जिसे सियोल के सेंट्रल पार्क में लगाया गया है.