scorecardresearch

Mumbai Sharing Bike Scheme: मुंबई में ट्रैफिक से निजात पाने के लिए शुरू हुई शेयरिंग बाइक योजना, ऐप के जरिए किराए पर ले सकते हैं साइकिल

मुंबई में ट्रैफिक की समस्या हल करने के लिए शेयरिंग बाइक योजना की शुरुआत हुई है. इसके तहत साउथ मुंबई में किराये पर साइकिलें मिल रही हैं. मोबाइल ऐप के जरिये इन साइकलों को एक जगह से लेकर दूसरे स्टेशन पर लौटाया जा सकता है. ये पहल प्रदूषण के खिलाफ भी कारगर साबित कारगर साबित होगी. बीएमसी के साथ मिलकर माई बाइक ने 10 जगहों पर 100 साइकलों का संचालन शुरू किया है. इन साइकलों को मोबाइल ऐप के जरिये कहीं से भी रेंट पर लिया जा सकता है. सफर पूरा होने के बाद इन्हें किसी भी दूसरे सेंटर पर लौटाया जा सकता है.

Sharing bike scheme has been started to solve the traffic problem in Mumbai. Under this, cycles are being found at the hive in South Mumbai. Through the mobile app, these cycles can be returned from one place to another station.