scorecardresearch

नोएडा में की गई शिरोज कैफे की शुरुआत, एसिड अटैक सर्वाइवर संभालेंगी जिम्मेदारी

ताजनगरी आगरा के बाद अब नोएड़ा में भी शिरोज़ कैफे की शुरुआत की गई है. नोएडा स्टेडियम में शुरू हो रहे शिरोज हैंगआउट कैफे का संचालन एसिड अटैक सर्वाइवर करेंगी. इनका शरीर तो झुलसा लेकिन हौसला नहीं. जिंदगी आगे बढ़ी, और आज ये एसिड अटैक पीड़ित आत्मविश्वास से लबरेज़ हैं, आत्मनिर्भर हैं और अपने पैरों पर खड़ी हैं.

After Tajnagri Agra, now Shiroz Cafe has been started in Noida as well. Acid Attack Survivor will run Shiroz Hangout Cafe starting at Noida Stadium. His body was scorched but not the spirit. Life has progressed, and today these acid attack victims are confident, self-reliant and standing on their feet.