scorecardresearch

दिहाड़ी मजदूर का बेटा बना मर्चेंट नेवी में ऑफिसर, जानिए प्रेरणा से भरी नीतेश की कहानी

नीतेश पिता चंद्रकांत जाधव कारंजा उपजमंडी में हमाली का काम करते हैं. इसके अलावा वो परिवार का पेट पालने के लिए दिहाड़ी मजदूर के तौर पर भी काम करते हैं. चंद्रकांत का एक ही सपना था चाहे जो जाए बेटे की पढाई लिखाई में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए. उन्होंने दिन रात मेहनत की ताकि बेटा कुछ बन सके. पिता का सपना अब साकार हो गया है. नीतेश ने कड़ी मेहनत से मर्चेंट नेवी में इलेक्ट्रो टेक्निकल ऑफिसर का पद हासिल कि