scorecardresearch

Viral Video: फाइटर जेट क्रैश होने से बचा, हजारों लोगों की बची जान, देखिए वीडियो

स्पेनिश एअर फोर्स का हॉर्नेट फाइटर जेट ऐफ़ एयठीन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि विमान एक एयर फेस्टिवल के दौरान क्रैश होने वाला था और लोगों पर गिरने वाला था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फाइटर प्लेन क्रैश होने से बाल-बाल बच गया. आखिरी समय पर पायलट ने किसी तरीके से विमान को क्रैश होने से बचा लिया और जमीन छूने से पहले फिर से उड़ान भरने में कामयाब रहा. इस घटना में "पायलट की सूझबूझ से हजारों लोगों की जान बच गई" यह वीडियो दिखाता है कि कैसे एक बड़ी दुर्घटना टल गई और कई जानें सुरक्षित रहीं. यह घटना विमानन सुरक्षा के महत्व को दर्शाती है.