scorecardresearch

Ostrich Population in India: भारत में बढ़ेगी शुतुरमुर्गों की संख्या, आबादी बढ़ाने के लिए चेन्नई के चिड़ियाघर में हुए खास इंतजाम

दुनिया में सबसे विशाल आकार वाला ऐसा पक्षी जो उड़ नहीं सकता, लेकिन काफी तेजी से दौड़ सकता है. जो अपना घोसला पेड़ पर नहीं, बल्कि जमीन में ही गड्ढा खोदकर बनाता है. और अपने पैरों से दुश्मन पर हमला कर सकता है. भारत में इस अनोखे पक्षी शुतुरमुर्ग का कुनबा बढ़ाने की तैयारी चल रही है. इस सिलसिले में चेन्नई के चिड़ियाघर में खास इंतजाम किए गए हैं.

Ostrich Now the number of this bird is going to increase in India. These pictures are of Arignar Anna Zoological Park in Chennai, known as Vandalur Zoo. Here, special measures of natural breeding have been taken to increase the population of this bird.