अप्रैल की चिलचिलाती इस धूप में दिल को ठंडक देने वाली ये ये तस्वीरें गुजरात के सूरत की हैं. यहां पक्षियों को धूप और गर्मी से बचाने के लिए तमाम जतन किए जा रहे हैं. गर्मी और धूप से केवल इंसान ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान हैं. दिन शुरू होने के साथ ही तापमान भी चढ़ता जा रहा है. ऐसे में यहां पक्षियों के रहने और उनके खाने पीने का इंतजाम किया जा रहा है.
In the scorching sun of April, these heart-warming pictures are from Surat in Gujarat. All efforts are being made here to save the birds from the sun and heat. Not only human beings but animals and birds are also troubled by the heat and sunlight.