scorecardresearch

Viral Videos: डॉग की समझदारी भरा ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का चुरा रहा दिल, आप भी देखिए

इंसानों के साथ रहकर बेज़ुबान जानवर भी समझने लगते हैं अच्छे और बुरे का फर्क. सही और गलत के बीच का अंतर .बुज़ुर्गों की अहमियत बच्चों की मासूमियत. यहां भी तस्वीर कुछ ऐसी ही है. डॉग इस नौजवान को नसीहत दे रहा है कि पहले बुजुर्गों को अहमियत देनी चाहिये लेकिन जब युवक मसखरी करता है और दादी मां को फल देने की बजाय जब खुद खा लेता है तो वो उसपर टूट पड़ता है. डॉग की इस समझदारी पर सोशल मीडिया यूजर्स उसपर ख़ूब प्यार लुटा रहे हैं

By living with humans, even dumb animals start understanding the difference between good and bad. The difference between right and wrong. Importance of elders and innocence of children. The picture is similar here also.