scorecardresearch

Tiger Reached Ranthambore fort: नेशनल पार्क से निकलकर रणथंभौर दुर्ग में पहुंचा बाघ, वीडियो हुआ वायरल

सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में सैलानियों को एक बाघ के दीदार का खास मौका मिला. यहां एक बाघ जंगल से निकलकर सीधे रणथंभौर दुर्ग में पहुंच गया . यह बाघ काफी देर तक रणथंभौर दुर्ग के पार्क में चहलकदमी करता रहा. इस दौरान रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में गणेश दर्शन के लिए जाने वाले एक श्रद्धालुओं ने बाघ का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दुर्ग में बाघ होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची.

A tiger came out of the jungle and reached Ranthambore fort directly. This tiger kept roaming in the park of Ranthambore fort for a long time.