scorecardresearch

Udaipur के दिव्यांग डॉक्टर अरविंदर सिंह ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, क्वाड बाइक चलाकर किया लद्दाख के खारदुंगला पास का सफर...

उदयपुर के दिव्यांग डॉ. अरविंदर सिंह ने शानदार रिक़ॉर्ड कायम किया है. शारीरिक रूप से 80% दिव्यांग डॉक्टर अरविंदर ने लेह लद्धाख के खरदुंगला पास तक क्वाड बाइक से सफर करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है, इसके लिए डॉक्टर अरविंदर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में दर्ज किया गया है. लेह से खारदुंगला पीक लगभग 5000 फीट ऊपर और समुद्र तल से 18,000 फीट ऊपर है. भारी बारिश और लैंडस्लाइड के अलावा कम तापमान, और ऑक्सीजन की कमी की वजह से ये टूर और मुश्किलों और चुनौतियों से भरा हुआ था. लकिन डॉक्टर अरविंदर ने अपने हौसले, जज्बे और इच्छाशक्ति की बदौलत इसे पूरा कर दिखाया.

Divyang Dr. Arvinder Singh of Udaipur traveled to Khardungla Pass in Ladakh by driving a quad bike. Watch the Video to know more.