scorecardresearch

ग्लेशियर बचाने की अनोखी पहल, कूड़ा फैलाने वालों पर लगेगा जुर्माना

उत्तराखंड के बागेश्वर में ग्लेशियर को बचाने के लिए वन विभाग ने ऐसे दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिससे कूड़ा फैलाने वालों पर लगाम लगेगी. ट्रैकिंग पर जाने वाले ट्रैकर्स को अपना कूड़ा वापस लाकर वन विभाग की चौकियों में जमा करना होगा और अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनकी सिक्योरिटी फीस फाइन के तौर पर रख ली जाएगी.

In order to save the glacier in Bageshwar, Uttarakhand, the Forest Department has issued such guidelines, which will put a check on those who spread garbage. Trackers going on the trek will have to bring their garbage back and deposit it in the forest department checkpoints and if they do not do so, their security fee will be kept as a fine.