scorecardresearch

West Bengal के आसनसोल में अनोखी शादी, सास ससूर ने बेटी की तरह करवाई बहू की शादी

अब खबर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से जहां परिवार ने सोच में बदलाव की कहानी लिखी है. इस परिवार ने अपनी बहू की शादी अपनी बेटी की तरह करवाई है और ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय है. दरअसल हुआ ये था परिवार की बहू कम उम्र में ही अपने पति को खो चुकी थी. कुछ साल के बाद सास ससुर ने अपनी बहू की जिंदगी में खुशियों के रंग भरने के लिए उसकी दूसरी शादी का फैसला किया और उसे अपनी बेटी की तरह घर से विदा किया.

Now the news is from Asansol in West Bengal where the family has written a story of change in thinking. This family has got their daughter-in-law married like their own daughter and this marriage is a matter of discussion in the whole area. Actually it happened that the daughter-in-law of the family had lost her husband at an early age.