उन्नत भारत योजना के तहत ग्रामीण इलाकों की तस्वीर अब बदल रही है. इस योजना के तहत दिल्ली IIT के छात्रों ने 2017 में हरिद्वार के पांच गांवों को गोद लिया. इन गांवों की बंजर भूमि पर छात्रों की रिसर्च और नई तकनीक की मदद से अब लेमन ग्रास की खेती की जा रही है. इसके साथ ही इन इलाकों में IIT छात्रों की मदद से किसानों ने मशरूम की खेती भी शुरू की.साथ ही इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में बच्चों को उच्च शिक्षण संस्थान से जोड़ने की मुहिम भी अब जोर पकड़ रही है.
In 2017, students of Delhi IIT adopted five villages of Haridwar under Unnat Bharat Yojana. With the help of students' research and new technology, lemon grass is now being cultivated on the barren land of these villages. Watch the Video to know more.