scorecardresearch

Rajasthani Folk Dance: यूएस की कलाकार सीख रही राजस्थानी लोक नृत्य की बारीकियां, 100 से ज्यादा स्टूडेंट सीख चुके हैं डांस

मेवाड़ के आंगन में राजस्थानी लोक गीत पर झूमती इन विदेशी महिलाओं में अमेरिका से आई कैटरीना इनकी नृत्य गुरु हैं. उनकी ये नृत्य पाठशाला पिछले क़रीब एक दशक की कड़ी तपस्या है, वो अब तक 100 से ज्यादा लोगों को राजस्थानी डांस सिखा चुकी हैं. कैटरीना इस लोक धरोहर से पिछले 10 सालों से जुड़ी हुई हैं. वो घूमर, चरी, कालबेलिया और तेरहताली नृत्य में पारंगत हैं. इनकी कोशिश है कि वो इस लोक नृत्य को अमेरिका और दूसरे देशों में भी एक ख़ास पहचान दिलाएं.

American-born folk dance artist Karkar is in the news, who came across the folk dance of Rajasthan while watching a documentary, but could not stop herself.