scorecardresearch

Social Media: साइकिल से स्टंट दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आप भी देखें

इतना मुश्किल चैलेंज कि इनके एक-एक स्टेप पर आपकी सांसें अटक जाए, लेकिन हिम्मत भी कोई चीज होती है जो इन्होंने दिखाई. ठीक है कि एकदम से इन्होंने ये चुनौती नहीं स्वीकारी होगी. इसके लिये काफी प्रैक्टिस और मेहनत की होगी लेकिन खतरों से खेलने का चैलेंज हर कोई नहीं ले सकता . इसके लिए हिम्मत तो दिखानी ही पड़ती है और तैयारी भी खूब करनी होती है इसके बाद भी कामयाबी मिल ही जाए ये जरूरी नहीं लेकिन इन्होंने तो कर दिखाया. थोड़े डगमगाए लेकिन जीत गए. साइकिल से स्टंट दिखाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

A video is becoming increasingly viral on social media in which a person is seen performing stunts with a bicycle.