scorecardresearch

Viral Video: घर की किचन में मस्ती करते हुए बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आप भी देखें

लगता है घर पर कोई नहीं है. वरना आटे के साथ ऐसा खुला खेल खेलने की हिम्मत कहां जुटा पाती भाई-बहनों की ये टोली. चेहरे पर खुशी तो देखिये लग रहा है जैसे अनजाने ही कोई खजाना हाथ लग गया है. एक-दूसरे पर आटे का ये पाउडर उछाल-उछाल कर ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे मुंहमांगी मुराद मिल गई हो. इनकी तो निकल पड़ी है. इनकी खुशियों को मम्मी की नजर ना लगे.

In This Video, A video is becoming increasingly viral on social media in which three children are seen having fun with flour in the kitchen of their house.