वीडियो में बेज़ुबान जानवरों और इंसानों के बीच के अनोखे रिश्तों को दिखाया गया है. अगर बेज़ुबान की मदद की ऐसी ही ख्वाहिश हर इंसान की हो जाए तो ये धरती और भी खूबसूरत हो जाएगी. एक बच्चे का पंछियों को खाना खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्चा एक-एक करके सभी परिंदों को खाना खिला रहा है और पंछी बेखौफ़ होकर उसके आसपास घूम रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.