scorecardresearch

Viral Video: सोशल मीडिया पर छाए कमाल के वीडियो! कला, स्टंट और सम्मान का संगम

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें कई अद्भुत और प्रेरणादायक पल शामिल हैं. एक कलाकार ने सफेद पैंट पर उंगलियों से शहीद भगत सिंह की तस्वीर बनाई, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. एक अन्य वीडियो में एक अनोखी धुन बजाई गई, जिसे बार-बार सुनने का मन करता है. एक बच्चा लगातार बैकफ्लिप मारकर सैनिकों को सलामी देता है, जिसके बाद सैनिक उससे हाथ मिलाते हैं और प्यार जताते हैं. यह पल "सम्मान के बदले सम्मान" का उदाहरण है.