scorecardresearch

Kerala News: केरल में वन अधिकारी ने CPR देकर बचाई बंदर के बच्चे की जान, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक वन अधिकारी का बंदर के बच्चे की जान बचाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह घटना पोनमुड़ी इलाके के गोल्डन वैली चेक पोस्ट पर हुई, जहां वन अधिकारी ड्यूटी पर थे. उन्होंने देखा कि एक छोटा बंदर करंट लगने के बाद जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया. बिना समय गंवाए, वन अधिकारी ने बंदर के बच्चे को अपनी गोद में उठाया और उसे तुरंत सीपीआर (CPR) देना शुरू किया. इस प्रयास का नतीजा यह हुआ कि बंदर के बच्चे ने धीरे-धीरे सांस लेना शुरू कर दिया और वह होश में आ गया. वन अधिकारी के इस कार्य ने लोगों का दिल जीत लिया है.