scorecardresearch

Viral Videos: अनोखी दोस्ती, पानी में ऊंट और बच्चों का कमाल!... देखें वायरल वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में संतुलन साधने के कई उदाहरण दिखाए गए हैं. वॉलीबॉल में महारत हासिल करने से पहले बच्चों को संतुलन बनाना सिखाया जाता है. यह अभ्यास खिलाड़ियों में प्रदर्शन और चोट की रोकथाम को बढ़ाता है, खासकर स्पाइकिंग और ब्लॉकिंग के लिए संतुलन महत्वपूर्ण है. एक लड़की को फुटबॉल खेलने के लिए साथी नहीं मिला तो उसने एक लोमड़ी को अपना पार्टनर बना लिया. लोमड़ी ने फुटबॉल खेलना पसंद किया और खूब जोर-शोर से खेलने लगी. लोमड़ी फुटबॉल को पास भी कर रही थी और किक भी मार रही थी. सोशल मीडिया पर दोस्ती का ये वीडियो खूब मार रहा है.