scorecardresearch

देखिए गढ़चिरौली में आदिवासी सामुदाय की सेवा में जुटे डॉक्टर दंपति की कहानी, दोनों ने की मिसाल कायम

महाराष्ट्र की एक महिला के डॉक्टर के जज्बे की कहानी अब आपको दिखाते हैं. जिन्होंने महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित इलाके गढ़चिरौली में लोगों की सेवा को अपना मिशन बना लिया है. ये महिला डॉक्टर लोगों की सेवा को अपना धर्म समझती हैं. इस इलाके में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं हैं. लेकिन हर मुश्किल हालात के बीच इनका मिशन जारी है और ये सेवा की मिसाल बन चुकी हैं.

Bhamragarh taluka in Gadchiroli district of Maharashtra is considered to be a sensitive area for Naxalite violence. In this area, Dr. Bharti Malu Bogam working in the Markanar Primary Health Unit under Far Arewada Primary Health Center has become an example.